सांवली त्वचा के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता हैं। आज आपकी इस मुश्किल का हल हम अपने पोस्ट में शेयर करेंगे और डस्की स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन के नाम जानेंगे।
मेकअप करना सभी लड़कियों और महिलाओं को बहुत पसंद होता है पर क्या आपको पता है सभी के स्किन पर एक जैसा मेकअप सूट नहीं करता है। हम यहां बात कर रहे हैं फाउंडेशन की, जो चेहरे की मेकअप बेस होता है। ये हर तरह के स्किन कलर को एक अच्छा लुक देने के लिए अलग-अलग शेड्स में उपलब्ध होते हैं।
सांवली त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है। यह सवाल हर लेडीज के मन में रहता है जिनका स्किन कलर थोड़ा डार्क रहता है।
सांवली स्किन के लिए अच्छा फाउंडेशन वही होता है जो चेहरे पर लगाने के बाद एक अच्छा कवरेज और ग्लो को बनाए रखता है। स्किन में इतने अच्छे से मिल जाना चाहिए कि किसी दूसरे को देखने में ऐसा न लगे कि आपने फाउंडेशन का लेयर लगाया हुआ है। सांवली त्वचा पर कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए इसका जवाब इस पूरे पोस्ट को पढ़ने और समझने के बाद जरूर मिल जाएगा।
यहां जाने – सांवली त्वचा पर कैसा मेकअप करना चाहिए
सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट फाउंडेशन
बहुत अच्छी-अच्छी और ब्रांडेड ब्यूटी कंपनियां डस्की स्किन की जरूरत को पूरा करने के लिए कई सारे ऐसे फाउंडेशन के शेड्स को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसे सांवली त्वचा वाली लड़कियां भी नेचुरल और एकदम परफेक्ट लुक पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे फाउंडेशन और उनके शेड्स के बारे में जो, सांवली स्किन वाली लड़कियों के लिए बेस्ट फाउंडेशन हो सकता है।
डस्की स्किन के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन के साथ-साथ फाउंडेशन का चुनाव कैसे करें और फाउंडेशन को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें। इन सभी के बारे में भी विस्तार से आपके साथ जानकारी शेयर करेंगे।
1. Maybelline New York Fit Me Foundation, 330 Toffee
सांवली त्वचा के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन के लिस्ट में टॉप पर ये फाउंडेशन क्रीम आता है। मैंने इस फाउंडेशन क्रीम को कई बार इस्तेमाल किया है। इसका रिजल्ट काफी अच्छा देखने को मिलता है, इसे लगाने से चेहरे को मैट लुक मिलता है। सांवली स्किन के साथ-साथ त्वचा तैलीय हो तो इस फाउंडेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फुल कवरेज भी देता है रही बात यह चेहरे पर कितनी समय तक टिका रहता है तो इसका टिकने का समय लगभग 6 से 7 घंटा आसानी से त्वचा में रह सकता है। यह त्वचा में आसानी से मिल जाता है।
- त्वचा में लगभग 6 से 7 घंटे टिका रह सकता है।
- इसकी कीमत की बात करें तो यह साडे 350 से 500 के बीच में मिल जाता है।
2. Nykaa SKINgenius Sculpting & Hydrating Foundation – Golden Honey
सांवली त्वचा के अलावा आपकी स्किन ड्राई है तो बेझिझक इस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें हालुरोनिक एसिड होने के कारण यह त्वचा को नरम और मुलायम रखता है साथ ही इसमें पैराबेन जैसे हानिकारक कैमिकल का यूज नहीं किया गया है।
3. Lakme Absolute Mattreal Skin Natural Mousse Golden light
लक्मे अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए फेमस है और लेडीजो का इस पर भरोसा भी काफी बना रहता है। इस लैक्मे ब्रांड में सांवली त्वचा के लिए जो फाउंडेशन हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है, लक्मे एब्सोल्यूट मैटेरियल्स स्किन नेचुरल माउस फाउंडेशन। जो SPF 8 के साथ आता है जो सूर्य की रोशनी से त्वचा की रक्षा करता है। त्वचा के बड़े रोम छिद्र को कवर करता है साथ ही स्किन में अच्छे से ब्लेंड मतलब घुल मिल जाता है। नेचुरल लुक देता है। इसे लगाने के बाद अगर बात करें कि यह त्वचा पर कितना देर टिका रहता है तो मैं बता दूं कि यह 8 से 9 घंटे आराम से रह सकता है। चेहरे को अच्छा कवरेज देने के लिए भी यह फेमस है।
- चेहरे पर कितने समय के लिए टिका रहता है- 8 से 9 घंटे।
4. L’Oreal Paris Infallible 24H Fresh Wear Foundation, 260 Golden Sun
सांवली त्वचा के लिए लोरियल कंपनी द्वारा बनाया गया यह फाउंडेशन बेस्ट फाउंडेशन में से एक है। यह थोड़ा महंगा आपको जरूर लग सकता है पर सुपर है। इसे लगाने के बाद त्वचा पर मैट लुक उभर कर आता है। मेरी सलाह है कि आप किसी अच्छे शॉप से ही इसकी खरीदारी करें, आखिर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा जो है। इतनी कीमत देकर भी नकली प्रोडक्ट क्यों लेना। सवाल यह है कि कि यह हमारे फेस पर कितना देर टिका रहता है तो यह 10 से 12 घंटे आराम से रह सकता है। यह चेहरे को हाई कवरेज देता है इसे ब्राइडल भी यूज कर सकती हैं, इस फाउंडेशन के साथ सन प्रोटेक्शन नहीं आता।
- चेहरे पर टिकने का समय- 10 से 12 घंटे।
- SPF इसमें नहीं है।
5. Revlon Colorstay Full Cover Foundation – Toast
रेभलोन के इस फाउंडेशन को सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑयली और कॉन्बिनेशन स्किन वालों के लिए बेहतर फाउंडेशन है, इसमें SPF15 है। इस फाउंडेशन का शेड् का नाम Toast है। अपने स्किन कलर को मैच करके इसके अलग-अलग शेड्स है उसे भी ले सकती हैं। यह लिक्विड फॉर्म में है जो त्वचा में आसानी से ब्लेंड हो जाता है। यह फेस पर 6 से 7 घंटे टिका रह सकता है।
6. Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation with spf 45 – Natural Almond
सांवली त्वचा के लिए लैक्मे एब्सोल्यूट सीरम फाउंडेशन काफी लोकप्रिय है। यह ऑर्गन ऑयल के साथ आता है, ऑर्गन ऑयल एक प्रकार का ऑयल होता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस फाउंडेशन को रूखी त्वचा वाली लड़कियां इस्तेमाल कर सकती हैं इसमें पाए जाने वाला ऑर्गन त्वचा को ड्राई होने से बचाता है। ऑयली त्वचा वाली लड़कियों को थोड़ा दिक्कत हो सकती है। इसमें सन प्रोटेक्शन यानी कि एसपीएफ 45 मिल जाता है जो कि बहुत अच्छा प्लस पॉइंट है। यह सीरम फॉर्म में आता है जो कि चेहरे पर आसानी से 3 से 4 घंटे टीका रह सकता है। इस फाउंडेशन में सांवली त्वचा के लिए भी काफी सारे शेड्स है तो आप स्किन कलर के हिसाब से इसे चुन कर सकती हैं।
7. Mamaearth Glow Serum Foundation Sand Glow
मामाअर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन डार्क स्किन टोन के लिए सूटेबल है, इस फाउंडेशन में विटामिन सी और हल्दी के गुण भी मिलते हैं। विटामिन सी और हल्दी यह दोनों ही हमारे त्वचा के लिए अच्छे होते हैं। यह 8 से 10 घंटे तक चेहरे पर टिका रह सकता है, यह बिना किसी चिपचिपाहट की त्वचा में ग्लो लाता है। एक हल्के सीरम के फार्मूले के तौर पर बनाया गया है जो स्किन में जल्दी से ब्लेंड हो जाता है। इसमें काफी सारे शेड्स उपलब्ध है, तो अपनी त्वचा पर लगाकर ट्राई करें और यूज़ करें बिना किसी झिझक के।
नोट – हर कंपनी के फाउंडेशन में कई तरह के शेड्स उपलब्ध होते हैं तो अपने सही स्किन टोन को पहले जाने उसके अनुसार ही फाउंडेशन का चयन करें।
फाउंडेशन क्या है और इसका चुनाव कैसे करें।
फाउंडेशन मेकअप का एक अहम हिस्सा होता है, इसे मेकअप बेस के नाम से भी जानते हैं। इसे लगाने से चेहरे के दाग-धब्बें छुप जाते हैं और त्वचा इवेंन यानी कि एक समान दिखाई देता है। जिससे कि चेहरे के बाकी हिस्सों का मेकअप करने में आसानी हो जाती है और लुक भी उभर कर आता है। एक तरह से कह सकते हैं कि, फाउंडेशन के बिना चेहरे का मेकअप अधूरा माना जाता है।
सही फाउंडेशन का चुनाव कैसे करें।
- फाउंडेशन खरीदने से पहले हमें अपने स्किन टोन यानी की त्वचा के कलर को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। आजकल मार्केट में हर स्किन टोन के फाउंडेशन के काफी सारे शेड्स उपलब्ध है तो आपको चुज करने में परेशानी नहीं होगी।
- जब आप पहली बार फाउंडेशन खरीद रहे हैं तो आपको ऑनलाइन की जगह माल या शॉप से ही इसे खरीदना चाहिए। क्योंकि कई बार ऑनलाइन सही शेड्स का चुनाव नहीं हो पाता है। यही दुकान से लेने में यह फायदा है कि आपको जो शेड्स लेनी है उस शेड्स को अपनी स्किन के ऊपर लगाकर ट्राई भी कर सकती हैं।
- फाउंडेशन का चुनाव करने में स्किन कलर के साथ-साथ स्किन टाइप को भी ध्यान में रखना चाहिए। जैसे किसी की स्किन ऑयली, ड्राई या सेंसेटिव हो सकती है। इन सभी टाइप के लिए अलग-अलग फाउंडेशन आते हैं। अगर आपको एक बार अपनी स्किन टाइप का सही से पहचान हो गया तो आप अपने चेहरे के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन चुन सकती हैं।
- हमेशा किसी अच्छे ब्रांड का फाउंडेशन ही चुनाव करें। ये थोड़े महंगे जरूर मिल सकते हैं पर स्किन के लिए ज्यादा हार्मफुल भी नहीं होते।
- फाउंडेशन लेने से पहले यह जरूर श्योर कर ले कि उसका सील टूटा हुआ तो नहीं है। इसके साथ ही एक्सपायरी डेट को जांचना ना भूलें।
चेहरे पर फाउंडेशन कैसे लगाना चाहिए।
- सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश या क्लींजिंग मिल्क से साफ करें, उसके बाद पूरे चेहरे पर टोनर लगाएं।
- टोनर लगाने के बाद जब चेहरा सूख जाए तब फेस प्राइमर को जरूर लगाएं। यह फाउंडेशन को लंबे समय तक टिकाये रखता है।
- इसके बाद पूरे चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन को डॉट डॉट करके लगाएं और उसे ब्लेंडर या फाउंडेशन ब्रश की मदद से ब्लेंड कर लें।
- कुछ देर बाद जब आपका फाउंडेशन सेट हो जाए तब बाकी का मेकअप आप आसानी से कर सकती हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फाउंडेशन कितने प्रकार के होते हैं?
फाउंडेशन लिक्विड और पाउडर फॉर्म में होते हैं यानी कि कह सकते हैं कि फाउंडेशन दो प्रकार के होते हैं।
बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है?
जो आपकी त्वचा के रंग और स्किन टाइप के अनुसार फिट होता है वही आपके लिए बेस्ट फाउंडेशन होता है। यह जरूरी नहीं है कि जो दूसरों के लिए बेस्ट फाउंडेशन है वही आपके त्वचा के लिए भी बेस्ट फाउंडेशन हो।
फाउंडेशन कितने रुपए का मिलता है?
फाउंडेशन का कीमत तय नहीं है। यह अलग अलग ब्रांड के लिए अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है। तो फाउंडेशन का एकदम सही कीमत बताना थोड़ा मुश्किल है।
उम्मीद करती हूं सांवली त्वचा के लिए बेस्ट फाउंडेशन का चुनाव अब आप आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो, इसे शेयर करना ना भूलें। ऐसे ही और जानकारी के लिए बने रहे एंजेलिक प्रिया के साथ।