ऑयली स्किन की समस्या भले ही साधारण सी लगती हो पर इसका असर सीधे चेहरे की स्किन में होती है। ऑयली स्किन को एक्ने, पिंपल और ना जाने कैसी-कैसी समस्याएं झेलनी पड़ती है। आप सोच रहे होंगे कि ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री माॅइस्चराइजर, फेस क्रीम और फेस वाश इस्तेमाल करते हैं तो और किस चीज की जरूरत होगी, वो जरुरत है फेस स्क्रब की। तैलीय त्वचा के लिए फेस स्क्रब बहुत जरूरी होता है। फेस स्क्रब क्यों जरूरी होता है और सही फेस स्क्रब कैसे चुनें, ये भी जानेंगे इस लेख में।

मार्केट में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस स्क्रब के नाम पर स्क्रबों का भरमार लगा पड़ा है। ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस स्क्रब कौन सा है ये जानना मुश्किल हो गया है। मैं अपने अनुभव और रिसर्च के आधार पर कुछ फेस स्क्रब के नाम और उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आई हूं, जिससे आपके मुश्किल का हल तुरंत मिल जाएगा। तो आइए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस स्क्रब कौन सा है।

चेहरे पर स्क्रब करना क्यों जरूरी होता है

  • वैसे तो स्क्रब सबको करनी चाहिए चाहे आपका स्किन टाइप ऑयली, ड्राई और कॉन्बिनेशन ही क्यों न हो।
  • चेहरे पर स्क्रब इस्तेमाल करने से मृत कोशिका (चेहरे की मरी हुई स्किन) बाहर निकलती है और चेहरा ग्लो करने लगता है।
  • ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। रोमछिद्र में जमी गंदगी और तेल आसानी से बाहर निकल आते हैं।
  • ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की समस्या धीरे-धीरे कम होती है।
  • सनटैन यानी धूप से झुलसी हुई स्किन स्क्रब के जरिए निकल जाती है और चेहरे में नई जान आ जाती है।
  • जिनकी ऑयली स्किन है उन्हें हफ्ते में कम से कम 2 बार फेस स्क्रब करनी चाहिए।

तैलीय त्वचा के लिए 12 सबसे अच्छा फेस स्क्रब

  1. Good Vibes Pomegranate Brightening Scrub
  2. mCaffeine Naked & Raw Coffee Face Scrub
  3. Everyuth Naturals Exfoliating Walnut Scrub
  4. Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub
  5. Lotus Herbals Apriscrub Fresh Apricot Scrub
  6. Himalaya Herbals Purifying Neem Scrub
  7. Activated Charcoal Face Scrub
  8. Plum Green Tea Gentle Revival Face Scrub
  9. Lotus Herbals WHITEGLOW Oatmeal & Yogurt Skin Whitening Scrub
  10. Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub
  11. Ponds White Beauty Sun Dullness Removal Daily Facial Scrub
  12. Mamaearth Charcoal Face Scrub

1. Good Vibes Pomegranate Brightening Scrub

गुड वाइब्स ब्राइटनिंग फेस स्क्रब में पोमोगेट यानी कि अनार का यूज़ किया गया है। अनार सेहत के साथ-साथ सौंदर्य को भी निखारने का काम करता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और फोलिक एसिड के साथ-साथ विटामिन सी और ए भी पाया जाता है। गुड वाइब्स एक अच्छा ब्यूटी ब्रांड माना जाता है।

गुड वाइब्स ब्राइटनिंग स्क्रब के फायदे (गुण)

  • जैसा कि ये एक ब्राइटनिंग फेस स्क्रब है जो चेहरे को निखारने का काम करता है।
  • चेहरे में जमी गंदगी और तेल को हटाता है, रोम छिद्रों की गहराई से सफाई करता है।
  • चेहरे की रंगत को थोड़ा लाइट कर सकता है।
  • ये स्क्रब चेहरे को बिल्कुल भी हानि नहीं पहुंचाता।
  • इसका जार कांच का नहीं है और ये क्रीम फॉर्म में आता है।

इसके अवगुण

  • ये ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
  • इसके अलावा मुझे इसमें कोई कमी नजर नहीं आई।

2. mCaffeine Naked & Raw Coffee Face Scrub

एमकैफ़ीन नेकेड और रॉ कॉफी फेस स्क्रब एक तरह से कॉफी स्क्रब है। इसमें विटामिन, आर्गन आयल, कॉफ़ी और हिबिस्कस का यूज किया गया है। ऑयली और नॉर्मल फेस के लिए लाभप्रद है। mCaffeine एक जाना पहचाना ब्रांड है जो कई सालों से मार्केट में उपलब्ध है।

Mcaffeine नेकेड और राॅ स्क्रब के फायदे (गुण)

  • ये स्क्रब पैराबेन और SLS (Sodium Lauryl Sulfate) फ्री है।
  • चेहरे के जिद्दी ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को निकालता है।
  • स्क्रब करने के बाद चेहरे को सूखा नहीं करता।
  • बेजान और डल हुए चेहरे को ताजगी भरा लुक देता है।
  • इस स्क्रब में कॉफी और अखरोट का खास तौर पर यूज किया गया जिससे कि इसको इस्तेमाल करके एक अच्छा एक्सफोलिएट का एहसास होता है।
  • चेहरे के सेल्स में जान भरता है, फाइन लाइंस को भी कम करता है।
  • कोलेजन को और बेहतर करता है और बढ़ाता है।

इसके अवगुण

  • इसमें यूज किया गये स्क्रब में पार्टिकल्स (कण) किसी किसी को हार्श लग सकता है।

3. Everyuth Naturals Exfoliating Walnut Scrub

बेस्ट फेस स्क्रब के लिस्ट में एवरयुथ के नेचुरल एक्सफोलिएटिंग वॉलनट स्क्रब भी शामिल है। इसमें अखरोट का यूज़ किया गया जो स्किन के लिए लाभप्रद है। अच्छे स्क्रब के साथ-साथ ये आपके बजट में भी फिट हो सकता है।

एवरयुथ नेचुरल एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के फायदे (गुण)

  • ब्लैकहेड्स को कम करता है।
  • चेहरे पर हुए हल्के पिंपल्स और एक्ने को रोकता है।
  • स्किन के पोर्स को गहराई से साफ करके चेहरे में ग्लो लाता है।
  • ऑयली स्किन के साथ-साथ सभी स्किन टाइप वाले इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्क्रब करने के बाद भी चेहरे को ड्राई नहीं करता।
  • इसकी खुशबू मुझे बहुत अच्छी लगी।
  • इस स्क्रब के हर साइज मार्केट में उपलब्ध है जिसे की ट्रैवल में भी आसानी से ले जा सकते हैं।

अवगुण

  • चेहरे से निकलने वाले तेल को ज्यादा समय के लिए नहीं रोकता और ना ही चेहरे को ज्यादा देर के लिए मैट करता है। (चेहरे के तेल को 4 से 5 घंटे के लिए रोकने में सक्षम है।)

4. Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub

बायोटिक एक आयुर्वेदिक ब्यूटी ब्रांड है। इस कंपनी के प्रोडक्ट में हार्मफुल केमिकल का यूज नहीं किया जाता। शायद इसी कारण से इसी हर्बल के कैटेगरी में रखा गया है। मैं खुद कई सालों से इस कंपनी का ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करती आ रही हूं। आज मैं ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस स्क्रब के नाम में बायोटीक बायो पपाया रिवाइटलाइजिंग टैन रिमूवल को शामिल करी हूं।

बायोटिक बायो पपाया रिवाइटलाइजिंग टैन रिमूवल स्क्रब के फायदे (गुण)

  • इस स्क्रब में मुख्य रुप से पपीता को ऐड किया गया है। पपीता के अलावा नीम, हल्दी, मेथी और खजूर का भी गुण शामिल है।
  • चेहरे के टैन को हटाकर स्किन को ब्राइट करता है।
  • ब्लैकहेड्स को कम करता है और रोम छिद्रों को त्वचा की गहराई में जाकर क्लीन करता है।
  • बाकी स्क्रब की तरह ये भी वर्क करता है।
  • मुझे इसमें खास बात ये लगी कि यह आयुर्वेदिक है और अच्छा खासा पपीते का यूज किया गया है जो हमारे स्किन को अच्छे से साफ करता है।
  • इसके दो तरह के पैकेजिंग आते हैं।
  • ट्यूब वाला पैकेजिंग ट्रैवल के लिए सही है।

इसके अवगुण

  • मुझे इसमें किसी भी तरह के अवगुण दिखाई नहीं दिया।

5. Lotus Herbals Apriscrub Fresh Apricot Scrub

लोटस हर्बल ब्यूटी जगत का जाना पहचाना ब्रांड है। एक अच्छा ब्रांड होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी है। इसलिए ऑयली स्किन के लिए बेस्ट स्क्रब के तौर पर मैंने इसको भी चुना है। इसमें एप्रीकॉट (खुमानी) का इस्तेमाल किया गया है। लोटस हर्बल एप्रीस्क्रब फ्रेश एप्रीकॉट स्क्रब से चेहरे को अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है।

लोटस हर्बल एप्रीस्क्रब फ्रेश एप्रीकॉट स्क्रब के फायदे (गुण)

  • इसमें अखरोट के छिलके का यूज किया गया है जो डेड सेल्स (मरी हुई स्किन) को हटाने में कारगर है।
  • चेहरे के ऑयल और ब्लैकहेड्स को कम करता है और चेहरे में नमी बरकरार रखता है।
  • स्किन की गहराई से साफ कर उसे ब्राइट करता है।
  • बजट और ट्रेवल फ्रेंडली दोनों है।

इसके अवगुण

  • सेंसिटिव स्किन वालों को स्क्रब में मौजूद कण चेहरे पर कठोर लग सकते हैं।

6. Himalaya Herbals Purifying Neem Scrub

हिमालय का हर्बल प्यूरीफाइंग नीम स्क्रब ऑयली स्किन वालो के लिए बेस्ट स्क्रब है, इसके अलावा ये एक्ने और पिंपल्स वाले चेहरे के लिए भी बेस्ट स्क्रब है। इसको बेस्ट कहने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि इसमें नीम का इस्तेमाल किया गया है। नीम में एंटीबैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। यह सदियों से औषधि के तौर पर भी प्रचलित है।

हिमालय हर्बल प्यूरीफाइंग नीम स्क्रब के फायदे (गुण)

  • चेहरे के एक्ने और पिंपल्स को कम करता है और दोबारा आने से रोकता है।
  • स्किन में जमी ब्लैकहेड्स, गंदगी और ऑयल को अच्छे से साफ करता है।
  • इसमें SLS, SLES और पैराबेंन का यूज नहीं किया गया।
  • मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से चेहरे की रक्षा करता है।
  • इसका इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार करें।

अवगुण

  • स्क्रब करने के बाद चेहरे पर थोड़ा सा रुखापन आ सकता है।

7. Activated Charcoal Face Scrub

Wow एक्टिवटेड चारकोल फेस स्क्रब सभी स्किन टाइप वालों के लिए उपयोगी है। ये चारकोल से बना फेस स्क्रब है। चारकोल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। इस कंपनी के मुताबिक इसमें कोई रसायनिक पदार्थ और कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे चेहरे और बॉडी दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Wow एक्टिवेटेड चारकोल फेस स्क्रब के फायदे (गुण)

  • इसमें पैराबेंन और मिनरल्स ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • चेहरे की ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और कोलेजन को बढ़ाता है।
  • त्वचा में कसाव लाता है।
  • ब्लैकहेड्स को रिमूव कर उसे जल्द आने से रोकता है।
  • त्वचा को मुलायम और चमकदार करता है।

अवगुण

  • हो सकता है मीडियम और डार्क स्किन टोन पर इसका ज्यादा असर ना हो।

8. Plum Green Tea Gentle Revival Face Scrub

मैंने प्लम के काफी सारे प्रोडक्ट यूज किए हैं जिनमें से कुछ-कुछ ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट होते हैं। इनमें से एक है प्लम ग्रीन टी जेंटल रिमूवल फेस स्क्रब। तैलीय त्वचा और मुहांसे वाले स्किन के लिए बेस्ट फेस स्क्रब है। ये ग्रीन टी के अर्क से बना हुआ है। ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है जिसे चेहरे की काफी सारी समस्याएं दूर होती है।

प्लम ग्रीन टी जेंटल रिमूवल फेस स्क्रब के फायदे (गुण)

  • ये पैराबेंन फ्री और 100% वेगन है।
  • फेस के जिद्दी ऑयल और ब्लैकहेड्स को रिमूव करता है।
  • पिंपल्स को कम करता है और उसके निशान को भी हल्का करता है।
  • इसे महिला और पुरुष दोनों यूज कर सकते हैं।
  • चेहरे की अशुद्धिया हटाकर फेस को चमकदार बनाता है।
  • ट्रैवलिंग के दौरान आसानी से इसे कैरी किया जा सकता है।
  • मिनरल ऑयल और SLS का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • यह पूरी तरह से स्किन के लिए शेफ है।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

9. Lotus Herbals WHITEGLOW Oatmeal & Yogurt Skin Whitening Scrub

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस स्क्रब के लिस्ट में अगला नाम है लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो अटमील एंड योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग स्क्रब का। इसमें दही और ओटमील दोनों के गुण मौजूद हैं। ओटमिल और दही स्किन के लिए क्या मायने रखते है यह किसी से छुपा नहीं है। हालांकि लोटस हर्बल ब्रांड ही है लेकिन, इसमें कुछ रसायनिक चीजों का यूज किया गया है।

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो ओटमील एंड योगर्ट स्किन व्हाइटनिंग स्क्रब के फायदे (गुण)

  • स्किन को कोमलता पूर्वक स्क्रब करता है जिससे कि चेहरे पर जलन या रैशेज की प्रॉब्लम नहीं होती।
  • ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को क्लिन कर चेहरे को फ्रेश लुक देता है।
  • चेहरे के टैन को हटाता है।
  • स्क्रब इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरे में नमी बनी रहती है।
  • इसे सभी स्किन टाइप वाले यूज कर सकते हैं।
  • ये ट्रैवल फ्रेंडली भी है।

अवगुण

  • इस प्रोडक्ट में पैराबेंन और सल्फेट मौजूद हैं।

10. Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub

न्यूट्रोजीना डिप क्लिन ब्लैकहेड्स एलिमिनेटिंग डेली स्क्रब ऑयली और ब्लैकहेड्स स्किन वालों के लिए काफी असरदार है। एक ही बार में इसका असर देखने को मिल जाता है। इसमें बीटा-हाइड्राक्सी और सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है। सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।

न्यूट्रोजीना डिप क्लिन ब्लैकहेड्स एलिमिनेटिंग डेली स्क्रब फायदे (गुण)

  • त्वचा की अशुद्धियों और ऑयल को बारीकी से साफ करता है।
  • ये एक डमार्टोलाजिकली टेस्टेड प्रोडक्ट है।
  • स्क्रब के बाद चेहरे के रंग को थोड़ा सा लाइट करता है।
  • ऑयली स्किन के साथ-साथ कान्बिनेशन स्किन वाले भी यूज कर सकते हैं।
  • चेहरे को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।

अवगुण

पुराने और जिद्दी ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में थोड़ा टाइम लगता है।

11. Ponds White Beauty Sun Dullness Removal Daily Facial Scrub

पाॅडन्स एक भरोसेमंद और जानी-मानी ब्यूटी कंपनी है। ब्यूटी प्रोडक्ट के लिस्ट में इसका नाम न आए, ये हो ही नहीं सकता। इसने मार्केट के साथ-साथ लोगों के मन में भी अपनी जगह बना रखी है। यहां हम पाॅडन्स के फेस स्क्रब की बात करने जा रहे हैं जिसका नाम है पोंड्स वाइट ब्यूटी सन डालनेस से रिमूवेबल डेली फेशियल स्क्रब

पोंड्स वाइट ब्यूटी सन डालनेस से रिमूवेबल डेली फेशियल स्क्रब के फायदे (गुण)

  • ये स्क्रब सनटैन को हटाता है और दाग-धब्बों को भी हल्का करता है।
  • यह एक जेंटल फेस स्क्रब है इसलिए इसका उपयोग शाम या रात में करें। इससे रिजल्ट बेहतर मिलेगा।
  • ऑयल और गंदगी की वजह से चेहरे की छुपी हुई चमक को उभारता है।
  • ट्यूब पैकेजिंग में उपलब्ध है।

अवगुण

  • मुझे कुछ खास कमी नजर नहीं आई इसमें।

12. Mamaearth Charcoal Face Scrub

मामाअर्थ चारकोल फेस स्क्रब एक्टिवेटेड चारकोल, अखरोट और टी ट्री ऑयल को मिलाकर बनाया गया है। चारकोल में डिटॉक्सिफाइंग के फायदे हैं, वहीं अखरोट में विटामिन बी पाया जाता है। टी ट्री एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुणों के साथ मुहांसों को रोकता है। इसे सप्ताह में कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें। इस स्क्रब को (15 साल से कम उम्र वाले) इस्तेमाल ना करें। 

मामाअर्थ चारकोल फेस स्क्रब के फायदे (गुण)

  • ये एक बेहतर एक्सफोलिएटिंग स्क्रब है।
  • मुहासें पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है।
  • रोम छिद्रों को क्लिन करता है और पोर्स में जमी गंदगी को बाहर निकालता है।
  • पैन और मृत त्वचा की सफाई कर चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है।
  • स्किन में नमी और पीएच (PH) स्तर को बनाए रखता है।
  • जब इसे अपने चेहरे पर मसाज करते हैं तब ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन ग्लो करती हैं।
  • इसके रेगूलर इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं।
  • यह सभी स्किन टाइप वालों के लिए अनुकूल है।
  • ये स्क्रब पैराबेंन, सल्फेट, बनावटी रंगो और हानिकारक रसायनों से मुक्त हैं।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

सही फेस स्क्रब का चुनाव कैसे करें

फेस स्क्रब का चुनाव किन बातों को ध्यान में रखकर करना चाहिए, ये सभी आपको जरूर जाना चाहिए।

  • सबसे पहले अच्छे ब्रांड का फेस स्क्रब का चुनाव करें। लोकल प्रोडक्ट के चक्कर में न पड़ें। इसका सीधा असर आपके चेहरे की स्किन पर होता है।
  • ऐसे स्क्रब लेने से बचें, जिसमें केमिकल का ज्यादा मात्रा इस्तेमाल किया गया हो।
  • मुहांसे और एक्ने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं तो सैलिसिलिक एसिड वाले फेस स्क्रब का चुनाव आपके लिए बेहतर हो सकता है।
  • कोई भी फेस स्क्रब लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें। क्योंकि एक्सपायरी प्रोडक्ट स्किन को हानि पहुंचाते हैं।
  • पैकेजिंग का अच्छे से जांच कर लें। खुली पैकेजिंग वाला स्क्रब न लें। हो सके तो किसी भरोसेमंद दुकान या प्रोडक्ट के बेवसाइट से फेस स्क्रब की खरीदारी करें।

फेस स्क्रब का इस्तेमाल कैसे करें

फेस स्क्रब तो जैसे तैसे सब कर लेते हैं पर कुछ गलतियों की वजह से स्क्रब का सही लाभ आपको नहीं मिल पाता है। आइए जानते हैं चेहरे पर स्क्रब कैसे करनी चाहिए।

  • फेस स्क्रब यूज करने से पहले चेहरे को क्लींजर या फेस वॉश से जरुर धो लें।
  • इसके बाद चेहरे पर भाप ले या गर्म पानी में तौलिया को निचोड़़कर चेहरे पर कुछ देर रखें। इसे चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी अंदर से आसानी पूर्वक साफ हो जाती हैं।
  • स्क्रब के बाद चेहरे पर टोनर या फेस पैक जरूर लगाएं। इससे खुले हुए पोर्स बंद हो जाते हैं।
  • स्क्रब करने का ये मतलब ही नहीं कि उसे चेहरे पर रगड़ा जाए। इससे त्वचा में रैशेज या दाने भी सकते हैं। हल्के हाथों से मसाज करते हुए फेस स्क्रब को यूज़ करें।
  • फेस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार करें।

मेरा सुझाव – टाॅप 3 फेस स्क्रब

मेरे द्वारा किए गए इस्तेमाल और अनुभव के अनुसार 3 बेस्ट फेस स्क्रब जो आपके लिए भी बेस्ट साबित हो सकता है।

  1. Neutrogena Deep Clean Blackhead Eliminating Daily Scrub
  2. Plum Green Tea Gentle Revival Face Scrub
  3. mCaffeine Naked & Raw Coffee Face Scrub

उम्मीद करती हूं आपको ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा स्क्रब की जानकारी मिल गई होगी और मेरे इस लेख से आपको फेस स्क्रब चुनने में भी मदद मिली होगी। इसी प्रकार के और जानकारी के लिए बने रहिए एंजेलिक प्रिया के साथ।

धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.