कॉफी सेहत के साथ-साथ सुंदरता को भी उभारने का काम करता है। कॉफी में कैफीन और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो चेहरे के लिए फायदे का काम करते हैं। होममेड कॉफी फेस पैक से ऑयली स्किन और चेहरे की पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। ये आपके स्किन के रंग को भी हल्का करता है।
घर पर बने कॉफी फेस पैक से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। होममेड कॉफी फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती क्योंकि ये एक प्रकार का नेचुरल और घरेलू फेस पैक है। इस लेख में घर पर बने कॉफी फेस पैक के साथ कॉफी फेस पैक के फायदे और उसे चेहरे पर कैसे लगाएं, यह सब भी जानेंगे विस्तार से। तो आइए जानते हैं होममेड कॉफी फेस पैक के बारे में।
चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने से क्या होता है
चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं। सबसे पहले ये आपको जान लेनी चाहिए क्योंकि बात यहां चेहरे की हो रही है तो, कुछ भी लगाने से पहले उसके फायदे के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है।
चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे
- बेजान और झुलसी हुई त्वचा से राहत मिलती है।
- ऑयली स्किन की परेशानी दूर होती है।
- चेहरे पर निखार आता है और ब्लैकहेड्स कम होने लगते हैं।
- चेहरे में कसाव लाकर स्किन को टाइट बनाता है।
- मुहांसों को कम करता है और उसे दोबारा आने से रोकता है।
- पिग्मेंटेशन और सनटैन को रिमूव कर के चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
कॉफी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से क्या होता है ये तो आपने जान लिया। आइए अब जानते हैं कॉफी फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।
होममेड कॉफी फेस पैक – कॉफी को चेहरे पर कैसे लगाएं
1. ऑयली स्किन के लिए दही और कॉफी से बना फेस पैक
सामाग्री
- काफी
- दही
- चावल का आटा
फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके
- एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी पाउडर, एक बड़ी चम्मच दही और एक चम्मच चावल का आटा लें।
- इन तीनों सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- उसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
- फेस पैक सूखने के बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें।
- इसे हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं।
इसके फायदे – इस कॉफी फेस पैक में दही और चावल का यूज़ इसलिए किया गया है कि ये दोनों कॉफी के साथ मिलकर ऑयली चेहरे को ऑयल फ्री बनाते हैं और तेल को कंट्रोल करता हैं। दही में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो चेहरे को हेल्दी रखते हैं।
2. चेहरे की पिग्मेंटेशन के लिए हल्दी और कॉफी से बना फेस पैक
सामाग्री
- कॉफी
- हल्दी
- टमाटर का रस
- मसूर दाल
फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके
- लाल मसूर दाल को मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
- कॉफी, हल्दी और मसूर दाल पाउडर में टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- इस लेप को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- सूखने के बाद हल्का गिला करके कुछ मिनट तक मसाज करें, मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
हफ्ते में कितनी बार लगा सकते है
- अगर आपको पिगमेंटेशन की ज्यादा शिकायत है तो इस फेस पैक को तीन से चार बार इस्तेमाल कर सकते हैं और नॉर्मल चेहरे के लिए एक से दो बार।
इसके फायदे – चेहरे की पिग्मेंटेशन के लिए कॉफी फेस पैक में खासतौर पर हल्दी, मसूर दाल और टमाटर का इस्तेमाल किया गया है। ये सारी चीजें पिगमेंटेशन पर अच्छे से वर्क करती है। हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण होते हैं जो पिग्मेंटेशन के साथ चेहरे के मुंहासे को भी कम करते हैं।
3. चेहरे की झुर्रियों के लिए कॉफी और अंडे का फेस पैक
सामाग्री
- कॉफी
- कच्चे अंडे का सफेद भाग
फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके
- एक बाउल में कॉफी पाउडर और अंडे को डाल कर अच्छे से मिला लें।
- अब इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखें।
- सूखने के बाद फेस धो लें।
- चेहरे को धोने के बाद तुरंत माॅइस्चराइजर लगा लें।
- इसे हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं।
इसके फायदे – अंडे सेहत के साथ-साथ सुंदरता को भी निखारता है। इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है जिससे कोलेजन बेहतर होता है और झुर्रियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए देसी अंडे का इस्तेमाल करें, रिजल्ट और अच्छा मिलता हैं।
4. ग्लोइंग चेहरे के लिए नींबू और कॉफी का फेस पैक
सामाग्री
- कॉफी
- नींबू का रस
फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके
- एक साफ कटोरी में कॉफी पाउडर और नींबू के रस को मिक्स कर लें।
- मिक्स करने के बाद फेस पैक तैयार हो जाएगा।
- इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक रखने के बाद नार्मल पानी से फेस धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार भी लगा सकते हैं।
इसके फायदे – नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो चेहरे के गंदगी को बाहर निकालकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। इससे कील मुंहासे भी दूर होते हैं। अगर घर पर रहकर ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो इस कॉफी फेस पैक को इस्तेमाल करें। कुछ हफ्तों में ही स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।
5. दाग धब्बों को हटाने के लिए कॉफी और एलोवेरा फेस पैक
सामाग्री
- कॉफी
- एलोवेरा
- नींबू का रस
फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके
- दो चम्मच कॉफी, एक चम्मच ताजा एलोवेरा और आधी छोटी चम्मच नींबू के रस को मिला लें।
- चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखें।
- जब ये अच्छी तरह सूख जाए तो पानी से चेहरे को धो लें।
- इसे हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं।
इसके फायदे – चेहरे से दाग धब्बों को हटाने के लिए इस काॅफी फेस पैक में कॉफी के साथ एलोवेरा और नींबू का यूज किया गया है। नींबू में विटामिन सी और एलोवेरा में विटामिन ई पाया जाता है। ये दोनों ही दाग धब्बों को जड़ से खत्म करने का काम करते हैं और चेहरे को हील करते हैं।
6. स्किन को गोरा करने के लिए कॉफी और शहद का फेस पैक
सामाग्री
- कॉफी
- शहद
फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके
- एक बड़ी चम्मच कॉफी पाउडर में आधी चम्मच शहद मिला लें।
- अब इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें।
- फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार भी लगा सकते हैं।
इसके फायदे – कॉफी और शहद का फेस पैक चेहरे को थोड़ा लाइट (साफ) करता है। इसमें में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे को ब्लीच करते हैं और स्किन में कसाव लाते हैं। इस फेस पैक के लिए नेचुरल शहद या किसी अच्छी ब्रांड का शहद इस्तेमाल करें।
कॉफी फेस पैक लगाने के बाद क्या न करें
- सबसे पहली बात काॅफी फेस पैक लगा कर धूप में तुरंत नहीं जाने चाहिए।
- कॉफी फेस पैक लगाने के 4 से 5 घंटे तक फेस वॉश का प्रयोग न करें।
- फेस पैक लगाने के 2 घंटे तक चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
नोट – किसी भी घरेलू फेस पैक को अपना असर दिखाने में टाइम लगता है क्योंकि ये पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। इसलिए आपको सब्र रखते हुए रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए। उम्मीद करती हूं होममेड कॉफीफेस पैक आप सभी के लिए फायदेमंद रहा होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए पढ़ते रहिए एंजेलिक प्रिया के लेख को।