खाने के स्वाद के अलावा बेसन चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट चेहरे के लिए हार्मफुल हो सकते हैं, तो क्यों न हम चेहरे का देखभाल प्राकृतिक रूप से करें। जिससे चेहरे को कोई हानि भी न पहुंचे। चेहरे के लिए बेसन एक प्राकृतिक और हानि रहित उपचार है।
आपने काफी समय से और काफी लोगों से सुना होगा चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे के बारे में। हम सभी को चाह रही है कि हम अपनी स्किन की देखभाल बिना किसी नुकसान के और आसानी से करें, तो हम आपकी इसी चाह को देखते हुए चेहरे के लिए बेसन के फायदे के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
बेसन हमारे चेहरे को प्राकृतिक तरीके से निखारता है और चेहरे के रंग को साफ (गोरा) करता है। बेसन के और भी बहुत सारे गुण हैं, तो बिना किसी खर्च और ज्यादा मेहनत के आप भी चेहरे की हर समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे क्या क्या होते हैं।
यहां जाने – ग्लोइंग और गोरी स्किन के घरेलू फेस पैक
चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे
- चेहरे के पोर्स को बंद कर स्किन टाइट रखता है।
- रिंकल्स और झुर्रियों को कम करता है।
- दाग धब्बे को दूर करें।
- पिंपल, मुंहासे और फोड़े-फुंसी को कम करें।
- सनटैन और चेहरे के डलनेस से राहत दिलाए।
- चेहरे से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को बैलेंस करें।
- आंखों के डार्क सर्कल्स या कालेपन को हटाने में मदद करता है।
- होठों के कालेपन और रूखेपन को हटाएं।
- गर्दन के कालापन और लूज पड़ी त्वचा में कसाव लाता है।
- ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को कम करता हैं।
ये तो चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे हैं, आइए अब जानते हैं इन फायदे को विस्तार से और साथ ही जानेंगे, चेहरे पर बेसन लगाने का तरीका। जिससे चेहरे की प्रत्येक समस्याओं के लिए बेसन को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. चेहरे के पोर्स को बंद कर स्किन टाइट रखता है
ओपन पोर्स या रोम छिद्र की समस्या खासकर तैलीय त्वचा वालों को ज्यादा होती हैं। कई बार तो रोम छिद्र की वजह से चेहरे की लूक के साथ-साथ आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। जाहिर सी बात है समस्या है तो इसका समाधान भी होगा।
चेहरे के ओपन पोर्स के लिए बेसन और संतरा का फेस पैक
- रोम छिद्र को हटाने और कम करने के लिए बेसन और संतरे का फेस पैक काफी हेल्पफुल होता है।
- इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में बेसन और संतरे का पेस्ट तैयार कर लें। (अगर आपके पास ताजा संतरे का पेस्ट नहीं है तो संतरे के पाउडर का भी यूज कर सकते हैं।)
- चेहरे पर तैयार पेस्ट को 20 मिनट तक लगाए रखें। उसके बाद फेस को नार्मल पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को आप रात में इस्तेमाल करें।
- सप्ताह में तीन से चार बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. रिंकल्स और झुर्रियों को कम करता है
उम्र के साथ-साथ रिंकल्स और झुर्रियों का आना आम बात है पर इसका ये मतलब नहीं कि, चेहरे की देखभाल करना ही छोड़ दें। चेहरे पर रिंकल्स होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। ये गलत खान-पान और जीवनशैली की वजह से भी होता है, तो इसके लिए जीवनशैली में सुधार के साथ-साथ बेसन भी आपका काफी हेल्प कर सकता है
रिंकल्स और झुर्रियों के लिए बेसन और मंजीठा का फेस पैक
- झुर्रियों को कम करने और हटाने के लिए बेसन और मंजीठा का फेस पैक इस्तेमाल करें।
- मंजीथा पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाता है। यह त्वचा में कसाव लाने का काम करता है।
- एक बर्तन में बेसन और मंजीठा को मिलाकर उसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें।
- चेहरे पर इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगाए रखें। जब यह पैक सुख जाए तो चेहरे को धो लें।
- हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ दिनों में फर्क दिख जाएगा।
3. दाग धब्बों को दूर करें
चेहरे पर दाग धब्बे अच्छे तो नहीं लगते पर अगर हो गए हैं तो उसे दूर किया जा सकता है। फेस पर दाग होने का एक मुख्य कारण चेहरे की अच्छे से सफाई न करना भी हो सकता है। इसलिए चेहरे को सिर्फ ऊपर से साफ नहीं बल्कि अंदर से भी क्लीन करना जरूरी होता है।
चेहरे के दाग धब्बों के लिए बेसन और टमाटर का फेस पैक
- अगर चेहरे पर तुरंत दाग धब्बे हुए हैं तो यह पैक उसे दूर करेगा, लेकिन दाग धब्बे पुराने हैं तो यह उस पर धीरे-धीरे अपना असर दिखा कर कम करता हैं।
- बेसन में टमाटर का पेस्ट और आलू का रस को मिलाएं और पेस्ट बना लें।
- तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाए रखें।
- पैक सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- आलू और टमाटर में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है जो दाग को हल्का करने का काम करता है।
- दाग धब्बों के अनुसार हफ्ते में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. पिंपल्स और मुंहासे को कम करें
यह समस्या ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है क्योंकि चेहरे से निकलने वाले अतिरिक्त तेल स्किन में जमा होकर गंदगी का रूप लेते हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं। इससे बचने के लिए चेहरे के ऑयल को साफ करें और ज्यादा ऑयली भोजन से बचें। ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर और फेस वाश का इस्तेमाल करें जो पिंपल और ऑयली चेहरे के लिए बने होते हैं। बेसन की मदद से मुंहासे को कैसे रोका जाए यह भी आपको बताएंगे।
मुंहासे को कम करने के लिए बेसन हल्दी और नींबू फेस पैक
- बेसन, हल्दी और नींबू फेस पैक को लगाने से मुंहासे कम होते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। इस फेस पैक को लगाने से पिंपल के साथ कई सारी परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
- इस पैक को बनाने के लिए बेसन और हल्दी में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें।
- बेसन, हल्दी और नींबू के पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- हल्दी हमेशा अच्छी क्वालिटी का ऐड करें नहीं तो चेहरे पर जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- बेसन और हल्दी को रोजाना फेस धोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बना रहता है।
- हल्दी में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो मुंहासे रोकने में सक्षम है और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो मुहांसों को जड़ से खत्म करता है और मुंहासे से होने वाले दाग को भी कम करता हैं।
5. सनटैन और चेहरे की डलनेस से राहत
चेहरे पर सनटैन का मतलब है सूर्य की किरणों से चेहरे का काला पड़ जाना और डलनेस का मतलब है चेहरे का मुरझा जाना या फीका पड़ जाना। इन दोनों समस्याओं का कारण सूर्य की किरणें है। इनमें से कुछ ऐसे हानिकारक किरणें निकलती हैं जिससे चेहरे को नुकसान होता है। सूर्य से हम लोग छिपकर तो ज्यादा देर नहीं रह सकते हैं पर चेहरे का बचाव किया जा सकता है। इसके लिए आप सनस्क्रीन का उपयोग करें या फिर चेहरे को कवर करके बाहर निकलें। फिर भी हम इसका शिकार हो जाते हैं तो इसके लिए बेसन काफी असरदार हो सकता है।
सनटैन के लिए बेसन, दही और खीरा का फेस पैक
- बेसन, दही और खीरे का फेस पैक सनटैन को काफी हद तक कम करता हैं।
- इसके लिए बेसन और दही में खीरा का रस मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। पैक सूखने के बाद हल्के हाथों से फेस को धो लें।
- खीरा चेहरे को ठंडक देकर तरोताजा बनाए रखता है।
- दही चेहरे से सनटैन और डलनेस को हटाकर चेहरे को ताजगी भरा लुक देता है।
6. ऑयली स्किन से छुटकारा
ऑयली स्किन से एक या दो नहीं बल्कि काफी सारे लोग परेशान रहते हैं और चेहरे में होने वाले समस्या भी ज्यादा होती हैं। वैसे तो मार्केट में काफी सारे प्रोडक्ट है इसके लिए पर यह चेहरे को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। घरेलू तरीके हर तरह से सुरक्षित होते हैं, इसके लिए बेसन भी तैयार रहता है मदद करने के लिए।
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
- मुल्तानी मिट्टी चेहरे के तेल को सोखने का काम करता है।
- बेसन और मुल्तानी मिट्टी के लेप को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।
- कुछ ही दिनों में चेहरे से तेल निकलना कम हो जाएगा और फेस चिपचिपा भी नहीं होगा।
- आप चाहे तो मुल्तानी मिट्टी को रोजाना चेहरा धोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. आंखों के कालेपन को हटाने में मदद करता है
डार्क सर्कल्स मतलब आंखों का कालापन, एक ऐसी समस्या है जो खूबसूरत आँखों पर ग्रहण लगाने का काम करती है। इसका शिकार कोई भी हो सकता है वह महिला हो या पुरुष। आंखों के कालेपन का कारण ये सब भी हो सकते हैं जैसे- नींद कम लेना, देर रात तक जागना और गैजेट्स का ज्यादा इस्तेमाल आदि। इसको दूर करने के घरेलू उपाय भी हैं इनमें बेसन काफी मदद कर सकता है।
आंखों के कालेपन के लिए बेसन और दही का पैक
- बेसन और दही में कुछ चम्मच खीरे का रस मिलाएं।
- तीनों का एक गाढा पेस्ट बनाकर तैयार करें।
- इसे अपनी आंखों के कालेपन वाले एरिया पर लगाए। आप चाहें तो इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। बीस मिनट बाद चेहरा धो लें।
- दही और खीरा दोनों स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं और दाग धब्बों को हटाने में मदद करते हैं।
- पैक लगाते समय ध्यान रखें कि आंखों के अंदर न जाने पाएं।
- दही हमेशा ताजी और गाड़ी इस्तेमाल करें।
8. होठों के कालेपन और रूखेपन को हटाएं
होठों के नाम से मन में हमेशा पिंक और मुलायम होठों का ही ख्याल आता है। कई बार जाने अनजाने होंठ रूखेपन और कालेपन का शिकार हो जाता है। इसका कारण धूम्रपान करना भी हो सकता है। आइए जानते है इससे निजात पाने के घरेलू उपाय क्या है।
होठों के कालापन के लिए बेसन और मलाई पैक
- दो चम्मच बेसन में एक छोटी चम्मच मलाई मिक्स करें।
- इन दोनों को फेंट कर पेस्ट बना लें।
- अब इसे होठों पर पंद्रह मिनट तक लगाए रखें।
- सुख जाने के बाद होंठों को पानी से धो लें।
- बेसन होठों के डार्कनेस को दूर करने में मदद करेगा और मलाई रूखेपन को दूर कर होंठों को नरम और मुलायम बनाने में मदद करेगा।
9. गर्दन के कालेपन से राहत दिलाता है बेसन
चेहरे के साथ गर्दन का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। फेस के लिए हम काफी कुछ करते हैं लेकिन कभी-कभी गर्दन की स्किन को अनदेखा कर देते हैं। इसी वजह से गर्दन काली और उसकी त्वचा ढीली पड़ने लगती है तो, आइए जानते हैं इस समस्या को कम कैसे किया जा सकता है।
गर्दन के कालेपन के लिए बेसन, मसूर दाल और नींबू का पैक
- बेसन और मसूर दाल पाउडर में नींबू का रस मिक्स करें। तीनों को अच्छे से फेंट लें। अब इसे अपनी गर्दन पर 20 मिनट तक लगाए रखें।
- जब पैक सुख जाए तो थोड़ा गीला करके सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे गर्दन की मृत त्वचा निकल जाएगी। उसके बाद गर्दन को नार्मल पानी से धो लें।
- काली गर्दन कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगी। इस काम को आप नहाने के समय कर सकते हैं।
- याद रहे गर्दन को पानी से धोने के बाद उस पर 3 से 4 घंटे तक साबुन का इस्तेमाल न करें।
10. ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाएं
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स बहुत बड़ी तो नही पर जिद्दी समस्या जरूर है। यह चेहरे से जल्द जाते ही नहीं है। ये ऑयली स्किन को ज्यादा होती है। इसका कारण है चेहरे में तेल और गंदगी का जमना। इसलिए अगर इन दोनों से छुटकारा पाना है तो पहले चेहरे को साफ रखना जरूरी है। इन्हें हटाने के लिए आप घरेलू चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स के लिए बेसन और अंडे का फेस पैक
- किसी बाउल में बेसन और अंडे की सफेदी को मिलाकर पेस्ट बना लें अब तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स वाले एरिया पर लगा लें।
- पैक सूखने के बाद धो लें। आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर अंडे लगाना पसंद नहीं है तो इसकी जगह आटे और गुलाब जल का भी यूज कर सकते हैं। यह भी आपके ब्लैकहेड्स को आसानी से हटा सकता है।
- बेसन और अंडे दोनों ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स के दुश्मन है जो कुछ ही दिनों में उसे खत्म भी कर सकते हैं।
चेहरे पर बेसन लगाने के नुकसान
फायदों के बाद आइए जानते हैं चेहरे पर बेसन लगाने के नुकसान क्या हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि चेहरे के टाइप के अनुसार बेसन का सही से इस्तेमाल करें।
1. स्किन में रूखापन (ड्राईनेस) की समस्या
बेसन का लगातार इस्तेमाल करने से त्वचा में ड्राईनेस आने लगता है। वैसे तो ये ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है लेकिन जिनकी त्वचा ड्राई है उन्हें इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए। त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए बेसन फेस को हल्का गीला रहने पर ही फेस को धो लें। ऐसा करने से त्वचा में चिकनाहट बना रहता है।
2. PH लेबल को बिगाड़ सकता है
जी हां, बेसन के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे का पीएच लेबल असंतुलित हो सकता है और चेहरे में नमी की कमी से झुर्रि आने का खतरा रहता है। इसलिए बेसन को दही या मिल्क क्रीम के साथ यूज करना चाहिए।
3. मुंहासे वाले चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है तो बता दूं कि कई सारे लोग बेसन को स्क्रब की तरह भी यूज़ करना पसन्द करते हैं। इसे पिम्पलस वाले चेहरे पर रगड़ने से चेहरे की स्किन छिल सकता हैं और जलन भी हो सकता है। इसलिए हैवी मुंहासे वाले चेहरे पर बेसन स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचें।
नोट: अगर आपको बेसन या इनमें से बताए गए किसी भी चीज से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।