आजकल मार्केट में कई तरह के नाइट क्रीम उपलब्ध है। इसके बावजूद भी कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि, चेहरे के लिए सबसे अच्छी नाइट क्रीम कौन सी है। नाइट क्रीम भी बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट की तरह ब्यूटी प्रोडक्ट की अहम हिस्सा है। प्रत्येक महिला को प्रतिदिन अपने चेहरे पर नाइट क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए।

नाइट क्रीम को रात के समय ही लगानी चाहिए, क्योंकि नाइट में हमारी स्किन खुलकर सांस लेती है और त्वचा को अंदर से रिपेयर करती है। नाइट क्रीम के इस्तेमाल से हम अपनी सुंदरता को और ज्यादा निखार सकते हैं। चेहरे के लिए बेस्ट नाइट क्रीम का चुनाव करने में हम कहीं न कहीं चुक कर ही देते हैं।

गलत चुनाव के कारण स्किन को एलर्जी और एक्ने जैसी कई परेशानियां उठानी पड़ती है। ये गलती अब दोबारा न करें, इसके लिए नाइट क्रीम की सही जानकारी और सबसे अच्छी नाइट क्रीम कौन सी है। ये सभी आज के इस पोस्ट में जानेंगे।

चेहरे के लिए बेस्ट नाइट क्रीम और नाइट क्रीम का कैसे इस्तेमाल और चुनाव कैसे करें, ये भी जानेंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद नाइट क्रीम को लेकर कोई भी सवाल आपके मन में नहीं रहेगा।

त्वचा के लिए बेस्ट नाइट क्रीम के नाम

कुछ लोगों को हमेशा ये कंफ्यूजन रहती है कि रात में कौन सी क्रीम लगानी चाहिए। आज हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए कुछ बेस्ट नाइट क्रीम के नाम बताने जा रहे हैं जो आपके लिए हेल्पफुल हो सकती हैं।

1. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel

त्वचा के लिए सबसे अच्छी नाइट क्रीम के लिस्ट में सबसे ऊपर प्लम का ग्रीन टी नाइट जेल है। यह ऑयली और मुंहासें वाले चेहरे के लिए काफी असरदार नाइट क्रीम है। अर्थात इसे नाइट क्रीम फॉर ऑयली स्किन भी कह सकते हैं। इस प्रोडक्ट में ग्रीन टी को मुख्य तौर पर यूज़ गया है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।

Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel

गुण

  • इस क्रीम का टेक्सचर जेल फॉर्म में है।
  • आसानी से त्वचा में मिल जाती है।
  • स्किन को चिपचिपा बनाए बिना त्वचा में नमी को बनाए रखती हैं।
  • चेहरे से निकलने वाले आॅयल को कंट्रोल करती हैं।
  • इसे किसी भी मौसम में तथा महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें मिनरल ऑयल, पैराबेंन और एसएलएस का उपयोग नहीं किया गया है।
  • मुंहासे द्वारा छोड़े गए निशानों को हल्का करने में मदद करती हैं।

अवगुण

  • किसी-किसी को पहली बार इस्तेमाल करने पर हल्की सी चुनचुनी हो सकती है।

2. Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Nourishing Night Cream

त्वचा के लिए बेस्ट नाइट क्रीम के लिस्ट में अगला है लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो नाइट क्रीम इस नाइट क्रीम को चेहरे को गोरा करने वाला क्रीम भी कहा जाता है। ये भी जान लेते हैं कि लोटस नाइट क्रीम को लगाने से क्या होता है। इसमें फेयरनेस एजेंट शहतूत और अंगूर को मिलाया गया है जो चेहरे के कालेपन को हल्का करके स्किन टोन को एक समान करता है।

Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Nourishing Night Cream

गुण

  • चेहरे के रंग को लाइट करती है ना कि बहुत ज्यादा गोरी बनाती है।
  • सुगंध मनमोहक है।
  • चिपचिपी बिल्कुल भी नहीं है।
  • सभी स्किन टाइप वालों के लिए उपयुक्त।
  • चेहरे में ग्लो को बढ़ाती है।
  • दाग-धब्बें और मुरझाई स्किन को ठीक करने में मदद करती हैं।

अवगुण

  • ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।

3. L’Oreal Paris Revitalift Moisturizing Night Cream

चेहरे की सबसे अच्छी नाइट क्रीम के लिस्ट में लोरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट नाइट क्रीम का नाम भी शामिल है। ये ड्राई स्किन के लिए बेस्ट नाइट क्रीम है। उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा उम्र होने की वजह से चेहरे पर आने वाली रिंकल्स और ड्राईनेस से परेशान रहती हैं। आपके साथ भी ऐसा ही कोई समस्या है तो, बेझिझक इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

L’Oreal Paris Revitalift Moisturizing Night Cream

गुण

  • झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करती हैं।
  • त्वचा की खोई हुई नमी को कुछ ही दिनों में वापस लाती हैं।
  • चेहरे की चमक बढ़ाती है।
  • सभी तरह के त्वचा वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें मौजूद रेटिनॉल यानी कि विटामिन “ए” त्वचा के सेल्स को रिपेयर करता है। जिससे कि स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है।

अवगुण

  • गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन को चेहरे पर हैवीनेस फील हो सकती हैं‌।
  • ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।

4. Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream

त्वचा को गोरा करने वाली क्रीम हिमालय हर्बल रिवाइटलाइजिंग नाइट क्रीम को एक अच्छी नाइट क्रीम माना जाता है। चेहरे की कलर को हल्का करती है और उसे चमकदार बनाती है। हिमालय एक हर्बल ब्रांड भी माना जाता है। इस नाइट क्रीम में सफेद लिली, नींबू और टमाटर जैसे इनग्रेडिएंट का उपयोग किया गया है जो स्किन को साफ और गोरा बनाने में मदद करते हैं।

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream

गुण

  • त्वचा को लाइट और ब्राइट करती हैं।
  • दाग-धब्बें और पिंपल्स को कम करती हैं।
  • सन टैनिंग से त्वचा का बचाव करती है।
  • चेहरे में लगाने के बाद ठंडापन का एहसास होता है।
  •  सभी स्किन टाइप वालों के लिए उपयुक्त है।
  • इसके रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा के ढीलेपन को ठीक किया जा सकता हैं।

अवगुण

  • पुराने और गहरे दाग-धब्बों पर उतना असर नहीं दिखता है।

5. Mamaearth Retinol Night Cream

अगर आप एक एंटी-एजिंग नाइट क्रीम की खोज में है तो, मामाअर्थ रेटिनॉल नाइट क्रीम को ले सकते हैं। इस क्रीम को रिंकल और महीन रेखाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इसमें मौजूद रेटिनॉल यानी कि विटामिन ए झुर्रियों पर अच्छा असर दिखाता है। साथ ही अपने डाइट में विटामिन ए, सी और इ जरूर शामिल करें।

Mamaearth Retinol Night Cream

गुण

  • एंटी-एजिंग की समस्या को कम करती हैं।
  • त्वचा को नरम और मुलायम रखती हैं।
  • सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है।
  • कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर चेहरे को जवां बनाती है।
  • इस नाइट क्रीम में बनावटी कलर, सल्फेट, एसएलएस और पैराबेंन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

6. Olay Total Effects 7 In One Anti-Ageing Night Cream

ओले नाइट क्रीम टोटल इफेक्ट् 7 इन 1 बढ़ती उम्र के वजह से त्वचा में हो रही समस्याओं से राहत दिलाती है। इस एक क्रीम में 7 प्रॉब्लम से लड़ने की क्षमता है। ऐसा इस कंपनी का कहना है। ये एक पुरानी और भरोसेमंद ब्यूटी ब्रांड भी है। इसमें किसी बनावटी सुगंध को नहीं मिलाया गया है।

Olay Total Effects 7 In One Anti-Ageing Night Cream

गुण

  • इसे सेंसेटिव और नॉर्मल त्वचा वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • त्वचा को जवां और फ्रेश बनाती हैं।
  • स्किन में बहुत जल्द मिल जाती है।
  • दाग-धब्बों को लाइट कर सकती है।
  • चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज करती हैं।
  • त्वचा की पोर्स में कसाव लाती है जिसे चेहरे की स्किन स्मूथ और टाइट नजर आती है।

अवगुण

  • इस नाइट क्रीम में पैराबेंन है।

7. Lotus Herbals YouthRx Anti-Ageing Nourishing Night Cream

सबसे अच्छी नाइट क्रीम के लिस्ट में अगली क्रीम लोटस हर्बल यूथ आरएक्स एंटी-एजिंग नाइट क्रीम है। एक खास तरह के फार्मूला के तहत इस क्रीम को बनाया गया है। इसमें अदरक इस्तेमाल किया गया है जो, त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है। इस नाइट क्रीम का असर चेहरे पर 2 से 3 दिन में ही देखने को मिलता है।

Lotus Herbals YouthRx Anti-Ageing Nourishing Night Cream

गुण

  • झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिलती है।
  • स्किन को हाइड्रेट रखती हैं।
  • दाग-धब्बें और हाइपोपिगमेंटेड के निशान को हल्का कर सकती हैं।
  • टेक्सचर लाइटवेट है।
  • त्वचा चमकदार बनती है।

अवगुण

  • थोड़ी सी महंगी है।

8. Body Avenue Vitamin C Night Gel with Pomegranate & Blackberry

महिलाओं के लिए बेस्ट नाइट क्रीम के लिस्ट में बॉडी एवेन्यू विटामिन सी नाइट जेल भी शामिल है। यह विटामिन सी नाइट जेल असरदार भी है। ब्यूटी जगत में इसका नाम काफी प्रचलित है। इसमें ब्लैकबेरी, गुलाब जल और अनार की ऑयल का उपयोग किया गया है जो, बढ़ती उम्र के लक्षणों को काफी हद तक रोकता हैं। आइए जानते हैं, यह चेहरे को किस तरह से फायदे पहुंचाता है।

Body Avenue Vitamin C Night Gel with Pomegranate & Blackberry

गुण

  • इसे सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आॅयली स्किन के लिए काफी असरदार साबित हो सकती है।
  • टेक्सचर जेल फॉर्म में है जिससे यह त्वचा में आसानी से मिल जाती है।
  • पैराबेंन और सल्फेट का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • त्वचा से दाग और एक्ने को कम करने में मदद करती हैं।
  • खोई हुई नामी की पूर्ति करती है।
  • चेहरा चमकदार और स्वस्थ बना रहता है।

अवगुण

  • ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।

9. Biotique Bio WheatGerm Youthful Nourishing Night Cream

अगली जिस नाइट क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं, वो एक हर्बल और काफी भरोसेमंद ब्रांड है जिसका नाम है बायोटिक। जी हां, बायोटिक कंपनी एक पुरानी और आयुर्वेदिक ब्यूटी कंपनी है। बाकी सब ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह इसकी एक नाइट क्रीम भी आती है। जिसका काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलती है। इसमें बदाम, केसर, सूरजमुखी और गेहूं के बीज का इस्तेमाल किया गया है।

Biotique Bio WheatGerm Youthful Nourishing Night Cream

गुण

  • एंटी-एजिंग की समस्या को कम कर सकती हैं।
  • चेहरे को मॉइस्चराइज करती है।
  • त्वचा को भीतर से स्वस्थ और लचीला बनाती हैं।
  • डैमेज स्किन सेल्स को ठीक करती है।
  • स्किन टोन को लाइट कर सकती है।

अवगुण

  • मुहांसे पर ज्यादा असर नहीं करती।

बेस्ट नाइट क्रीम का चुनाव कैसे करें

  1. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो जेल बेस नाइट क्रीम का चुनाव करें। क्योंकि यह ऑयल को रोकते हैं और स्किन को ऑयल फ्री बनाते हैं।
  2. वहीं अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आॅयल या क्रीम बेस नाइट क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। इससे स्किन की ड्राईनेस कम होती है और त्वचा में नमी बनी रहती है।
  3. ऐसे नाइट क्रीम का चुनाव करें जिसमें हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल न किया गया हो। जैसे – पराबेंन, सल्फेट आदि।
  4. ज्यादा बनावटी सुगंध वाली नाइट क्रीम का इस्तेमाल न करें।
  5. इन सभी बातों के अलावा नाइट क्रीम में विटामिन, एंटी-एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होनी चाहिए। ये झुर्रियों और दाग-धब्बें को कम करते हैं और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

नाइट क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले त्वचा को फेस वाश या क्लींजर से क्लिन करें।
  • चेहरा साफ करने के बाद किसी काॅटन की तौलिया से त्वचा को पोंछ लें।
  • स्किन को ज्यादा ड्राई न करें और न ही रगड़े।
  • इसके बाद नाइट क्रीम को उगलीयों की मदद से चेहरे पर चारों तरफ लगाएं और हल्के हाथों से 1 से 2 मिनट तक मसाज करें।
  • रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • सुबह उठकर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • प्रतिदिन ऐसा करने से चेहरे की समस्याओं से निजात मिलती है और त्वचा में ग्लो और नमी बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.