बाल अगर हेल्दी, चमकीले और घने हो तो खूबसूरती में चार चांद लग जाती हैं। वैसे तो खूबसूरत बालों की इच्छा हर कोई रखता है, परंतु आजकल बिजी लाइफ स्टाइल की वजह से हर कोई अपनी इच्छा को पूरी नहीं कर पाता। सही देखभाल और डाइट ना होने की वजह से बालों का असमय सफेद होना, बालों का टूटना, बाल रूखे और बेजान होना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
यहां जाने – दही खाने के फायदे और सही समय
यहां हम आपको बताएंगे कि दही को बालों में लगाने के क्या-क्या फायदे मिलते हैं और इससे किस प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है। दही को बालों में लगाने के फायदे तो मिलते ही हैं, बेहतर रिजल्ट के लिए इसे अपने डेली डाइट में भी शामिल करें। बालों को बाहरी देखभाल और अंदरूनी यानी अंदर से हेल्दी होना भी जरूरी है।
बालों को दही से होने वाले फायदे
बालों में चमक लाएं
शाइनी बाल बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगते हैं। दही से आप अपने बालों में चमक ला सकते हैं। नेचुरल साइन के लिए आप दही और मेहंदी का हेयर पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। दही को आप हेयर कंडीशनर की तरह भी यूज कर सकते हैं।
डैंड्रफ की समस्या दूर करें
बालों में डैंड्रफ की समस्या एक आम समस्या है। इसका सामना सर्दियों में ज्यादा करनी पड़ती है। भले ही यह समस्या आम हो पर बालों की लूक पर काफी बुरा असर पड़ता है। हमें अपने पसंद का हेयर स्टाइल के लिए सोचना पड़ता है। इस समस्या को आप दही और नींबू की मदद से दूर कर सकते हैं।
बालों का टूटना कम करें
बाल जब टूटने लगते हैं तो रुकने का नाम ही नहीं लेते। ऐसा लगता है सिर के सारे बाल एक-एक करके साफ हो जाएंगे। वैसे तो कई सारे कारण हो सकते हैं पर इससे टूटने से रोकना तो होगा ही। दही और मेथी का हेयर पैक से आप इस समस्या को कुछ दिनों में राहत पा सकते हैं।
रूखे और बेजान बाल
रूखे और बेजान बाल से सिर्फ बालों की नहीं चेहरे की खूबसूरती पर भी असर पड़ सकता है। जब बालों में जान और साइन हो तो बाल और भी ज्यादा सुंदर लगते हैं। यह समस्या धूप, प्रदूषण आदि वजह से हो सकती है। बेजान बालों में जान डालने के लिए दही और अंडे का हेयर मास्क इस्तेमाल करें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लग जाएगा।
बालों की ग्रोथ के लिए
बालों का अगर ग्रोथ सही हो तो बालों को नया लुक देने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। वैसे हेयर स्टाइल छोटे हो या बड़े बालों का ग्रोथ सही होना चाहिए। इससे बाल हेल्दी रहते है।
सिर की तैलीय त्वचा से छुटकारा
अक्सर हम देखते हैं कि शैंपू करने के एक या दो दिन बाद ही हमारे बाल चिपचिपे होने लगते हैं। ये तैलीय स्कैल्प के कारण होता है। इससे बचने के लिए हमें अपने हेयर स्कैल्प को अत्यधिक तैलीय होने से रोकना होगा। इसके लिए आप मूलतानी मिट्टी और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दो मुंहे बालों की समस्या
बाल हेल्दी न होने का कारण अक्सर दो मुहे बाल की समस्या भी हो सकती है। वैसे तो हमें अपने बालों को समय-समय पर ट्रीम करते रहना चाहिए। इससे समस्या कम होने के चांसेस रहते हैं। अगर फिर यह समस्या आपको बार-बार होती हैं तो दही में अंडे की सफेदी मिलाकर लगाने से यह समस्या आपकी कम हो जाएगी। आप इससे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेल्दी बालों के लिए
वैसे तो दही बालों की सारी समस्याओं के लिए रामबाण है। समस्याओं के अनुसार हम दही में अलग-अलग चीजें मिक्स करके लगाते हैं। इन सबके अलावा आप सिर्फ दही को भी बालों में लगाकर अपने बाल को हेल्दी रख सकते हैं। दही में कई सारे ऐसे विटामिंस और मिनरल्स होते हैं जो बालों का ख्याल आसानी से रख सकते हैं, बस आपको करना यह है कि नहाने से पहले अपने बालों को दही लगाकर 30 मिनट तक रखें फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
घुंघराले बालों के लिए
वैसे तो घुंघराले बाल अच्छे लगते हैं पर कई बार हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। घुंघराले बाल थोड़े सॉफ्ट और शाइनी हो तो और ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप दही का इस्तेमाल करके घुंघराले बालों को और ज्यादा सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।
हेल्दी और मजबूत बालों के लिए दही से बना होममेड हेयर पैक
बालों की पांच समस्याओं के लिए दही को ऐसे करें इस्तेमाल
1. डैंड्रफ के लिए दही और नींबू का हेयर पैक
- दही में नींबू का रस मिक्स कर लीजिए इसके बाद उसे फेट कर पेस्ट तैयार कर लें, फिर अपने बालों में लगा लें।
- 30 मिनट के बाद हेयर को पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें।
- ध्यान रहे आप जब यह पैक अपने बालों में लगाएं तो उस समय बालों में ऑयल बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
- यह हेयर पैक आपके बालों को डैंड्रफ फ्री रखेगा। आप इसे हफ्ते में एक से दो बार यूज कर सकते हैं।
2. हेयर ग्रोथ के लिए दही, नारियल तेल, जैतून तेल और गुड़हल की पत्तियों का हेयर पैक
- दही में इन सारी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लें, और इसे अपने बालों में 30 से 40 मिनट लगा कर रखे।
- जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो अपने बालों को धो लें।
- बालों की ग्रोथ के लिए आप इसे हेयर पैक को बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. बालों को स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए दही, मेहंदी और चाय पत्ती का पानी का हेयर पैक
- इन सभी को दही के साथ मिक्स करके बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- जब यह सूख जाए तो बालों को अच्छे से धो लें।
- इससे आपके रूखे और बेजान बालों से छुटकारा मिलता है। साथ ही आपके बाल शाइनी और चमकीले बनते हैं ।इस हेयर पैक को आप एक बार जरूर ट्राई करें।
4. बालों को टूटने से रोकने के लिए दही और करी पत्ता का हेयर पैक
- बाल टूटना भले ही एक आम समस्या हो पर ये किसी को भी अजीब लगते हैं। सब लोग यही चाहते हैं कि उनके बाल टूटे ना बल्कि हमेशा मजबूत और खूबसूरत रहे।
- दही में करी पत्ता की कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करें। इसे अपने बालों में 1 घंटे तक लगा रहने दें।
- फिर बालों को साफ पानी से धो लें। यह हेयरपैक टूटते बालों को रोकने में काफी असरदार है।
- बालों को टूटने से रोकने के साथ-साथ यह बालों को काला भी बनाता है।
5. ऑयली बालों से छुटकारा पाने के लिए दही और सिरके का हेयर पैक
- दही में सेव का सिरका मिलाकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- 30 मिनट बाद उसे अपने बालों में अच्छी तरह लगाएं आप चाहे तो उसमें शहद भी मिला सकते हैं।
- इस पैक को 1घंटे के लिए बालों में लगा रहने दे उसके बाद बाल ठंडे पानी से धो लें।
- इस हेयर पैक से ऑयली स्कैल्प से छुटकारा मिलेगा और आपके बाल जल्दी चिपचिपे भी नहीं होंगे।
अगर आपको हमारा यह सुझाव अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे शेयर करना ना भूलें। हेल्थ, ब्यूटी और फैशन से जुड़ी जानकारियों के लिए बने रहिए, एंजेलिक प्रिया के साथ।
Very Nice, you have provided very nice information.