बार-बार पार्लर जाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है ऊपर से पार्लर पर फिजूल के पैसे खर्च करना। अचानक किसी पार्टी में जाना हो या कोई त्यौहार हो तो आप इन तरीकों को अपनाकर घर पर आसानी से मेकअप कर सकती है वो भी स्टेप बाय स्टेप। यहां मैं मेकअप करने के कुछ बेसिक और आसान टिप्स बताऊंगी जिसे फालो करके बिगिनरस खुद से भी मेकअप कर सकती हैं। तो आइए बिना किसी झींझक के सीखते हैं घर पर मेकअप करना।
20 मेकअप टिप्स – घर पर मेकअप कैसे करें
- मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को फेस वाश या क्लींजर से साफ कर लें।
- फेस वॉश करने के बाद अपने चेहरे पर 5-10 मिनट तक बर्फ रगड़े। इससे आपके चेहरे की रोम छिद्र (Open Pores) कम हो जाएंगे और मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है।
- बर्फ रगड़ने के बाद चेहरे के टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें।
- आप अपने चेहरे के रंग के अनुसार फाउंडेशन ले जो चेहरे के कलर से मिलता हो। फाउंडेशनकश को छोटा छोटा डॉट्स बनाकर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद किसी ब्लेंडर या ब्रश की मदद से इसको अच्छे से ब्लेंड कर लें। (ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का गिला करके निचोड़ लें, इससे आपको फाउंडेशन को लगाने में आसानी होगी)।
- नेचुरल लुक चाहिए तो फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आई मेकअप के लिए अपने आंख के ऊपर वाले हिस्से पर भी फाउंडेशन या कंसीलर इस्तेमाल करें।
- चेहरे पर अगर दाग-धब्बे नजर आए, तो इसे आप कंसीलर की मदद से छुपा लें। कंसीलर लगाने के बाद हल्का सा पाउडर लेकर उससे हल्के हाथों से थपथपाते हुए सेट करें।
- अगर आपकी आंखों के आसपास डार्क सर्कल की परेशानी है तो कंसीलर या थोड़ा लाइट कलर के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
- अब बारी आती है आंखों की, इसके लिए सबसे पहले अपने आइब्रो को किसी ब्लैक काजल या आइब्रो पेंसिल से चारों ओर एक आउटलाइन बना लें फिर किसी आइब्रो ब्रस की मदद से इसे भर लें।
- आईशैडो के लिए आप अपनी पसंद की या ब्राउन या ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती है। इससे किसी ब्रश के सहायता से अच्छे से ब्लेंड कर लें।
- अब बारी है आई लाइनर की, आप अपने पसंद के अनुसार लाइनर लगा लें फिर एक वाटर प्रूफ मस्कारा लगाएं। मस्करा के दो कोट लगा लें इससे आपकी पलके सुंदर और घनी दिखेंगी।
- अपने आंखों के निचले हिस्से में ब्लैक या वाइट काजल लगा लें इससे आंखें बड़ी लगती हैं।
- अब चीकबोन पर ब्लशर लगाएं। ध्यान रखें ब्लशर और लिपस्टिक का शेड एक ही कलर का होना चाहिए। ब्लशर को आप चिकबोन से कान की तरफ अप्लाई करें।
- अगर आप अपने आई मेकअप को हाइलाइट करना चाहती हैं तो लिपस्टिक लाइट रखें और अगर लिप को हाइलाइट करना चाहती है तो आई मेकअप को लाइट रखें।
- अपने होठों पर लिपस्टिक को ब्रश से लगाएं इसे लिपस्टिक अच्छे से लगती है और लुक उभर कर आता है।
- होठों को छोटा दिखाने के लिए डार्क कलर का लिपस्टिक लगाएं और बड़ा दिखाने के लिए लाइट कलर का लिपस्टिक लगाएं।
- लिपस्टिक लगाने से पहले आप होंठो को आउटलाइन करना ना भूलें। इसके लिए लिपस्टिक के कलर का लिप पेंसिल इस्तेमाल करें।
- होठों को बड़ा दिखाने के लिए बाहर की तरफ आउटलाइन करें और छोटा दिखाने के लिए अंदर की तरफ आउटलाइन करें।
- अगर आपके पास आईशैडो या ब्लशर नहीं है तो आप एक ही लिपस्टिक को आईशैडो और ब्लशर की जगह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी नेचुरल लुक मिलता है।
- अगर आप काफी समय के लिए घर से बाहर जा रही हैं तो अपने पास में फाउंडेशन स्टिक, लिपस्टिक और कोई भी कंपैक्ट पाउडर जरूर रख लें। मेकअप को रिटच और फ्रेश लुक देने में मदद मिल सकती है।